नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। हास्य धारावाहिक ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में ‘गुत्थी’ का किरदार निभाकर मशहूर हुए हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर तीसरे इंडिया किड्स फैशन वीक (आईकेएफडब्ल्यू) में फैशन डिजाइनर विक्रम फड़नीस के लिए रैंप वॉक करेंगे।
एक बयान में कहा गया कि सुनील शनिवार को मुंबई में रैंप वॉक करेंगे।
आईकेएफडब्ल्यू चार से 14 साल तक के बच्चों को बीबा, मिमी एंड मैगी, पिंक काउ सहित अन्य ब्रांड के परिधानों को पहनकर रैंप पर वॉक करने के लिए एक मंच देगा।
सुनील बच्चों के साथ आईकेएफडब्ल्यू के लिए रैंप वॉक करेंगे और उनका उत्साह बढ़ाएंगे।
सुनील के अलावा फैशन वीक में मोनिका खन्ना, एजाज खान, गौतम रोड़े और स्मिता बंसल जैसी अन्य हस्तियां भी उपस्थिति दर्ज कराएंगी।
दो दिवसीय आईकेएफडब्ल्यू मुंबई में शुक्रवार और शनिवार को होगा। जबकि दिल्ली में 28 फरवरी से एक मार्च तक चलेगा।