ब्रिस्बेन, 20 फरवरी (आईएएनएस)। चार बार का विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया जारी आईसीसी विश्व कप 2015 में अपना दूसरा मैच शनिवार को गाबा मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।
इस मैच पर हालांकि अभी से बारिश का साया है। ऐसी खबरे हैं पिछले तीन दिनों से गाबा की पिच ने सूरज की किरणों का दर्शन नहीं किया है।
दोनों ही टीमें विश्व कप में अपना पहले मैच जीतने में सफल रही थी। आस्ट्रेलिया ने जहां इंग्लैंड को हराया वहीं, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को मात दी।
नतीजे के लिहाज से हालांकि बांग्लादेश इस मैच में कोई बड़ा उलटफेर करे, इसकी संभावना बहुत कम है लेकिन इसके बावजूद आस्ट्रेलिया के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है। इसका मुख्य कारण कंगारू टीम के नियमित कप्तान माइकल क्लार्क की वापसी है।
मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या और फिर हुए ऑपरेशन के बाद वापसी कर रहे क्लार्क के प्रदर्शन और उनकी कप्तानी पर आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं सहित प्रशंसकों की भी नजर होगी।
क्लार्क हालांकि आस्ट्रेलिया के कुछ ग्रेड मैचों और विश्व कप से पूर्व अभ्यास मैचों के दौरान लंबा समय मैदान पर बिता कर अपनी फिटनेस साबित कर चुके हैं लेकिन इन मैचों में उन्होंने कभी भी पूरा समय मैदान में नहीं गुजारा। इस लिहाज से चोट के बाद यह उनका पहला बड़ा मैच होगा।
बहरहाल, दोनों टीमों के खिलाड़ियों की तुलना की जाए तो इसमें जमीन-आसमान का अंतर है। आस्ट्रेलिया के पास न केवल अच्छी बल्लेबाज है बल्कि कई बेहतरीन तेज गेंदबाज भी मौजूद हैं।
दूसरी ओर, बांग्लादेश के लिए बल्लेबाजी मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, एनामुल जैसे खिलाड़ियों पर निर्भर होगी। बांग्लादेश 2011 के बाद पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया का सामना करेगा। ऐसे में बांग्लादेशी बल्लेबाज किस प्रकार आस्ट्रेलिया के पेस आक्रमण का सामना करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
टीम (संभावित) :
आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, शेन वाटसन, माइकल क्लार्क (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), मिशेल जानसन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिस, जोश हैजलवुड।
बांग्लादेश : तमीम इकबाल, अनामुल हक, सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शब्बीर रहमान, तैजुल इस्लाम, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद।