बेंगलुरू, 20 फरवरी (आईएएनएस)। सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) प्रमुख विमान निर्माता कंपनी, एयरबस से विमानों के अधिक दरवाजों के ठेके मिलने की आस लगाए बैठी है।
बेंगलुरू, 20 फरवरी (आईएएनएस)। सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) प्रमुख विमान निर्माता कंपनी, एयरबस से विमानों के अधिक दरवाजों के ठेके मिलने की आस लगाए बैठी है।
एचएएल के अध्यक्ष, टी. सुवर्ण राजू ने यहां शुक्रवार को कहा, “हम एयरबस के एकल गलियारे वाले विमान के लिए विशेष दरवाजे बनाने के अधिक ठेके लेने को तैयार हैं, जैसा कि हम पिछले 25 वर्षो के दौरान 2,500 से अधिक जहाजों के सेट की आपूर्ति कर चुके हैं।”
यद्यपि एचएएल प्राथमिक रूप से भारतीय सशस्त्र बलों, खासतौर से भारतीय वायुसेना के लिए विभिन्न तरह के सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर के विनिर्माण करता रहा है, लेकिन अब यह घरेलू और विदेशी बाजारों की नागरिक विमानन कंपनियों के लिए कुछ उपकरण के भी विनिर्माण कर रही है।
राजू ने शहर के बाहर स्थित वायुसेना के येलहांका हवाईअड्डे पर आयोजित हो रहे एयरो इंडिया 2015 ट्रेड एक्सपो में कहा, “हमने 1990 से एयरबस को एक समझौते के तहत विमानों के 600 सेट दरवाजों की आपूर्ति कर रहे हैं।”
एयरबस हरेक एकल गलियारा वाले विमान में एचएएल के दरवाजे लगाती है और दुनिया में हरेक पांच सेकेंड में इस कंपनी का कोई दरवाजा संचालित होता है।