मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। शेयर बाजार में आगामी सप्ताह वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) सौदों की परिपक्व ता, रेल बजट और आम बजट को लेकर उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है।
फरवरी माह का एफएंडओ सौदा गुरुवार, 26 फरवरी को परिपक्व होगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु 26 फरवरी को ही रेल बजट पेश करेंगे। 27 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली 28 फरवरी को आम बजट पेश करेंगे।
आगामी सप्ताह में विदेशी पोर्टफोलियो निवेश और घरेलू संस्थागत निवेश के आंकड़ों, वैश्विक बाजारों के रुझान, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और तेल के मूल्य पर भी निवेशकों की नजर बनी रहेगी।
संसद का बजट सत्र सोमवार 23 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो आठ मई को समाप्त होगा। इस बीच पूरे एक महीने का अवकाश होगा। बजट सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि शीत सत्र के बाद जारी किए गए अध्यादेशों को सरकार विधेयक के रूप में संसद में पेश करेगी और इसके दोनों सदनों से उसे पारित कराना होगा। इन अध्यादेशों में मुख्य रूप से शामिल हैं बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी किया जाना, कोयला खदानों की ई-नीलामी और भूमि अधिग्रहण अधिनियम में संशोधन।
आगामी सप्ताह में सरकारी तेल विपणन कंपनियों, वाहन कंपनियों और विमानन कंपनियों के शेयरों पर भी नजर रहेगी, क्योंकि सरकारी तेल विपणन कंपनियां हर महीने के आखिर और मध्य में ईंधन मूल्य में संशोधन करती हैं। यह संशोधन पिछले दो सप्ताह में आयातित तेल मूल्य के औसत के आधार पर किया जाता है।