Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 विश्व कप : स्कॉटलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को जीत की उम्मीद | dharmpath.com

Thursday , 15 May 2025

Home » खेल » विश्व कप : स्कॉटलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को जीत की उम्मीद

विश्व कप : स्कॉटलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को जीत की उम्मीद

क्राइस्टचर्च, 22 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड की आईसीसी विश्व कप-2015 में शुरुआत बेहद निराशाजनक तरीके से हुई है। मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उसे 111 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी तो दूसरे ही मैच में एक अन्य मेजबान न्यूजीलैंड ने उसे आठ विकेट से करारी मात दे दी।

इंग्लैंड को शायद शुरुआत में ही दो खिताब की प्रबल दावेदार टीमों से भिड़ना पड़ा और अब सोमवार को जब इंग्लैंड की टीम हेगले ओवल स्टेडियम में स्कॉटलैंड का सामना करने उतरेगी तो जीत की पटरी पर लौटने का पूरा प्रयास करेगी।

विश्व कप के पूल-ए में शामिल इंग्लैंड इस समय अपने ग्रुप की अंकतालिका में सबसे नीचे है और उसका नेट रन रेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 14 टीमों में सबसे खराब है। ऐसे में स्कॉटलैंड जैसी बी ग्रेड टीम के खिलाफ इंग्लिश टीम बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी।

स्कॉटलैंड को विश्व क्रिकेट में मजबूत टीम का दर्जा प्राप्त नहीं है और वह कभी भी किसी टेस्ट खेलने वाली टीम के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर सका है। स्कॉटलैंड ने हालांकि विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों और फिर विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में जैसा जुझारू प्रदर्शन किया, वह दर्शाता है कि इंग्लिश टीम को यहां भी कड़े संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।

स्कॉटलैंड ने न्यूजीलैंड के 143 रनों का मामूली लक्ष्य हासिल करने में दांत खट्टे कर दिए थे और किवी टीम सात विकेट खोकर किसी तरह जीत हासिल कर सकी थी।

जहां तक इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात है तो दोनों तीन बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। इसमें दो मैचों का ही निर्णय हो सका जबकि तीसरा मैच खराब मौसम के कारण रद्द करना पड़ा।

इंग्लैंड के पास इयान बेल, मोइन अली, जोए रूट, इयान मोर्गन आदि कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका अच्छा प्रदर्शन जीत के लिए बहुत अहम है। वहीं, गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। इंग्लैंड के हालांकि दोनों शीर्ष गेंदबाज इस टूर्नामेंट में अब तक खुद को साबित करने में नाकाम ही हुए हैं।

स्कॉटलैंड के लिए बल्लेबाजी में मैट माचन सबसे बड़ी उम्मीद हैं जिन्होंने अभ्यास मैच में आयरलैंड के खिलाफ 103 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन विकेट चटकाने वाले इयान वाडलॉ और जोश डाव से यहां भी स्कॉटलैंड के प्रशंसक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

स्कॉटलैंड के लिए विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था और विकेट के पीछे चार शानदार कैच लपके और विश्व कप-2015 में इस समय तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं।

गौरतलब है कि स्कॉटलैंड के कोच इंग्लैंड के ही पूर्व बल्लेबाज पॉल कॉलिंगवुड हैं और उनकी उपस्थिति का फायदा भी स्कॉटिश टीम को जरूर मिलेगा।

टीमें (संभावित) :

इंग्लैंड : इयान बेल, गैरी बैलेंस, मोइन अली, एलेक्स हेल्स, जोए रूट, इयान मोर्गन (कप्तान), जेम्स टेलर, जोश बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, क्रिस जोर्डन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, जेम्स ट्रेडवेल।

स्कॉटलैंड : काइल कोएत्जर, एलेक्स मैक्लियोड, हामिश गर्डिनर, मैट माचन, प्रेस्टन मोमसेन (कप्तान), रिची बेरिंगटन, रॉब टेलर, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), जोश डावे, एलास्देर इवांस, माजिद हक, इयान वाडलॉ।

विश्व कप : स्कॉटलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को जीत की उम्मीद Reviewed by on . क्राइस्टचर्च, 22 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड की आईसीसी विश्व कप-2015 में शुरुआत बेहद निराशाजनक तरीके से हुई है। मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उसे क्राइस्टचर्च, 22 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लैंड की आईसीसी विश्व कप-2015 में शुरुआत बेहद निराशाजनक तरीके से हुई है। मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उसे Rating:
scroll to top