मेलबर्न, 22 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर रविवार को भारत के खिलाफ मिली 130 रनों की हार के बाद कहा कि उनका रन आउट होना टीम को महंगा पड़ गया।
भारत से मिले 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम को 23वें ओवर में तीसरा झटका लगा जब डिविलियर्स दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए। इसके बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 41वें ओवर में 177 पर सिमट गई।
डिविलियर्स के पवेलियन लौटने के कुछ देर बाद डेविड मिलर भी रन आउट हुए।
कप्तान डिविलियर्स ने हालांकि अपने गेंदबाजों की सराहना की। साथ ही डिविलियर्स ने स्वीकार किया कि वेरनान फिलेंडर के चोटिल होने से टीम की गेंदबाजी पर असर पड़ा।
डिविलियर्स ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। यह विकेट 270-275 रनों वाला था लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने जैसी बल्लेबाजी की उस लिहाज से उन्हें 307 पर रोकना अच्छी उपलब्धि रही। हमें बल्लेबाजी पर और ध्यान देते हुए अगले मुकाबले के लिए तैयार होना होगा।”
डिविलियर्स के अनुसार भारतीय टीम का टॉस जीतना भी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि कोई भी यहां पहले बल्लेबाजी करना चाहता।