रियो डी जेनेरियो, 23 फरवरी (आईएएनएस)। इटली की सारा इरानी ने रविवार को स्लोवाकिया की एना केरोलिना एस. को हराते हुए रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया। इरानी ने फाइनल मुकाबले में एना को 7-6 (7-2), 6-1 से हराया।
रियो डी जेनेरियो, 23 फरवरी (आईएएनएस)। इटली की सारा इरानी ने रविवार को स्लोवाकिया की एना केरोलिना एस. को हराते हुए रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया। इरानी ने फाइनल मुकाबले में एना को 7-6 (7-2), 6-1 से हराया।
यह जीत इरानी को विश्व वरीयता क्रम में शीर्ष-10 के करीब ले जाएगा। सोमवार को जब विश्व वरीयता क्रम जारी होगा तब इरानी 16वें स्थान से 12वें स्थान पर पहुंच जाएंगी।
इरानी ने स्वीकार किया कि उन्हें क्ले कोर्ट पर खेलना पसंद है। इरानी ने कहा, “मुझे रियो में खेलना पसंद है। क्ले कोर्ट मुझे वैसे भी काफी पसंद है।”
इरानी के मुताबिक अगले साल वह एक बार फिर रियो का रुख करेंगी। वह अपना खिताब बरकरार रखने के साथ-साथ ओलम्पिक में भी अपने देश के लिए पदक जीतना चाहती हैं।
रियो ओपन के उलट ओलम्पिक टेनिस मुकाबले हार्ड कोर्ट पर खेले जाएंगे।