वाशिंगटन, 23 फरवरी (आईएएनएस)। एक नए अध्ययन में अरिजोना स्टेट युनिवर्सिटी में भारतीय मूल के अमेरिकी प्रवक्ता रघु संतनम ने एक शोध के जरिए एप की सफलता का राज ढूंढ़ने की कोशिश की है।
बाजार में हर सप्ताह 8,000 से अधिक एप आती हैं पर उनमें से केवल कुछ ही लोकप्रिय हो पाती हैं।
एप को मुफ्त उपलब्ध कराना, लगातार अपडेट करते रहना और अधिक से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा उसकी समालोचना से एप कम समय में लोकप्रिय हो जाती है।
अरिजोना स्टेट युनिवर्सिटी के डब्ल्यू. पी. कैरी स्कूल ऑफ बिजनेस के सूचना प्रणाली विभाग के प्राचार्य रघु संतनम ने कहा, “सबसे सफल एप कौन होगा इसका निर्धारण करने के लिए हमने कई तरीके खोजे।”
पहले से मौजूद एक एप का अपडेट देने से उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा होता है।
संतनम और उनके छात्र गुन वूंग ली ने 4,000 विक्रेताओं के 7,600 एप का अध्ययन किया।
उन्होंने 39 सप्ताहों तक एप्पल के एप स्टोर में ‘शीर्ष-300’ की श्रेणी वाली एप पर भी निगरानी रखी।
शीर्ष एप की सूची में मुफ्त एप साधारणत: भुगतान कर उपयोग की जाने वाली एप से दोगुने लंबे समय तक रहती है।
अपडेट और सुधार एप को शीर्ष एप की श्रेणी में तीन गुना लंबे समय तक रहने में मदद करते हैं।
एप स्टोर 2008 में 500 एप के साथ जारी हुआ था और अब इसपर 12 लाख एप मौजूद हैं।
यह अध्ययन जर्नल ऑफ मैनेजमेंट इंफोर्मेशन स्सिटम में प्रकाशित हुआ है।