मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। मोशन पिक्चर कंपनी इरोज इंटरनेशनल ने ट्रिनिटी पिक्चर्स नाम से एक इन-हाउस प्रोडक्शन कंपनी शुरू की है। यह कंपनी फ्रेंचाइजी की फिल्मों पर ध्यान देगी।
अजीत ठाकुर को ट्रिनिटी के मोशन पिक्चर्स प्रोडक्शन प्रभाग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।
इरोज इंटरनेशनल की ग्रुप सीईओ ज्योति देशपांडेय ने एक बयान में कहा, “हम ट्रिनिटी के साथ मिलकर एक बड़ी रचनात्मक पहल शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं।”
इरोज से जुड़ने से पूर्व अजीत कोका कोला और युनीलिवर, यूटीवी, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन व स्टार टीवी सहित विविध कंपनियों में मुख्य पदों पर रह चुके हैं।