औरंगाबाद, 24 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रिटेन की टेनिस खिलाड़ी हैरिट डार्ट ने चौथी वरीय थाईलैंड की वराटच्या वोंगतिनचाई को मात देकर 25,000 डॉलर इनामी राशि वाले औरंगाबाद ओपन वुमेन आईटीएफ चैम्पियनशिप में मंगलवार को पहला बड़ा उलटफेर कर दिया।
दूसरे उलटफेर की शिकार भारत की एकमात्र वरीय खिलाड़ी अंकिता रैना हुईं। चीनी ताइपे की चिंग-वेन ह्सु ने पांचवीं वरीय रैना को हराया।
डार्ट ने पहले सेट के 11वें और दूसरे सेट के तीसरे गेम में वोंगतिनचाई की सर्विस तोड़ते हुए दो घंटे 25 मिनट में जीत दर्ज की। वहीं, ह्सु ने रैना को दो घंटे और सात मिनट में 7-6(6), 6-2 से हराया।