मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। भारत के पूर्व धुरंधर टेस्ट बल्लेबाज वी. वी. एस. लक्ष्मण ने मंगलवार को विश्व कप में दोहरा शतक लगाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के फॉर्म में वापस लौट आने पर खुशी जताई।
उल्लेखनीय है कि आईसीसी विश्व कप-2015 के 15वें मैच में मंगलवार को गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की नायाब पारी खेली और विश्व कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
गेल ने दोहरा शतक लगाने के साथ-साथ मार्लन सैमुअल्स (नाबाद 133) के साथ दूसरे विकेट के लिए 372 रनों की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी की।
लक्ष्मण ने कहा, “गेल को फॉर्म में वापस देखकर मैं बेहद खुश हूं। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और वह क्रिकेट को मनोरंजक खेल बनाने वाले सच्चे खिलाड़ी हैं।”
उन्होंने कहा कि एक चौथाई से अधिक का सफर पूरा कर चुके विश्व कप-2015 में गेल की इस पारी जैसी ऊर्जा की कमी महसूस हो रही थी।
लक्ष्मण ने कहा, “गेल आज (मंगलवार) के मैच में कमाल के दिखे। क्रिकेट जगत को इस पारी की जरूरत थी और इस मैच ने बता दिया है कि आप विश्व कप का कोई मैच छोड़ने की भूल नहीं कर सकते।”