कोलकाता/बेंगलुरू, 25 फरवरी (आईएएनएस)। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र (2014-15) के सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार से शुरू होंगे। एक ओर जहां मौजूदा चैम्पियन कर्नाटक अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 40 बार की चैम्पियन मुंबई का सामना करेगी, वहीं कोलकाता के ईडन गरडस में तमिलनाडु और महाराष्ट्र आमने-सामने होंगे।
मुंबई ग्रुप-मुकाबलों में केवल दो मैच जीत कर नॉकआउट वर्ग में पहुंचा है, जबकि कर्नाटक ने न सिर्फ चार जीत हासिल की, बल्कि अब तक टूर्नामेंट में अपराजित रहा है। क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक ने असम को पहली पारी में बढ़त के आधार पर पीछे छोड़ा। मुंबई ने क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को मात दी थी।
मुंबई के पास फिलहाल उसके दो शीर्ष बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे नहीं हैं। यह दोनों विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हालांकि मुंबई के पास निखिल पाटिल, श्रेयष अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
कागज पर हालांकि, दोनों ही टीमें मजबूत नजर आ रही हैं, लेकिन कर्नाटक के लिए बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव चिंता का सबब होगा। रोबिन उथप्पा, रविकुमार समर्थ और लोकेश राहुल हालांकि अच्छे फॉर्म में हैं और 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं लेकिन सेमीफाइनल से आगे बढ़ने के लिए इन खिलाड़ियों का सेमीफाइनल में भी रन बनाना जरूरी होगा।
दूसरी ओर, श्रेयष गोपाल का हरफनमौला प्रदर्शन भी कर्नाटक को और मजबूती प्रदान करता है। वह अब तक 629 रन बना चुके हैं साथ ही 22 विकेट भी अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं।
महाराष्ट्र बनाम तमिलनाडु :
क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र ने जहां आंध्र प्रदेश को 75 रनों से हराया, वहीं तमिलनाडु ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर विदर्भ को पीछे छोड़ सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, अभिनव मुकुंद, बाबा अपराजित और इंद्रजीत फॉर्म में चल रहे तमिलनाडु के प्रमुख पांच बल्लेबाज होंगे जिनसे महाराष्ट्र के गेंदबाजों को पार पाना होगा।
तमिलनाडु के पास कोच के तौर पर वूरकेरी रमन हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के भी बल्लेबाजी कोच हैं। बंगाल के कोच रह चुके वूरकेरी की ईडन की पिच से नजदीकी अनुभव का लाभ निश्चित तौर पर तमिलनाडु को मिलेगा।
महाराष्ट्र की ओर से गेंदबाजी का दारोमदार बाएं हाथ के गेंदबाज समद फल्लाह और अनुपम संखलेचा पर होगा। फल्लाह अब तक नौ मैचों में 37 जबकि संखलेचा छह मैचों में 29 विकेट हासिल कर चुके हैं।
तमिलनाडु की तरह महाराष्ट्र टीम में स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी नहीं है। इसके बावजूद केदार जाधव और विजय जोल जैसे खिलाड़ी स्कोरबोर्ड पर बड़ी रनसंख्या टांगने की क्षमता रखते हैं। हर्षद खादीवाले के नाम इस सत्र में कुल 633 रन हैं और वह भी तमिलनाडु के गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।