ब्रिस्बेन, 25 फरवरी (आईएएनएस)। आयरलैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार को गाबा क्रिकेट मैदान पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
ब्रिस्बेन, 25 फरवरी (आईएएनएस)। आयरलैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार को गाबा क्रिकेट मैदान पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर अपने पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर कर चुका आयरलैंड और यूएई अब तक एक-एक मैच खेल चुके हैं। आयरलैंड ने जहां कैरेबियाई टीम को हराया है वहीं, यूएई को जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों ही टीमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की संबद्ध सदस्य हैं और पहली बार किसी आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
गाबा मैदान पर आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच 21 फरवरी के मैच को खराब मौसम और बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। अब हालांकि मौसम साफ है और मैच के खेले जाने की उम्मीद है।
यह मैच सिर्फ आयरलैंड और यूएई के लिए महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि यह पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के लिए भी परिणाम के लिहाज से बेहद अहम है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें आयरलैंड को हारते हुए देखना चाहेंगी।
टीमें (संभावित) :
आयरलैंड : विलियम पोर्टरफिल्ड, पॉल स्टरलिंग, ईडी जोएस, नियाल ओब्रायन, गैरी विल्सन, एंडी बैलबिर्नी, केविन ओब्रायन, जॉन मूनी, जॉर्ज डॉक्रेल, मैक्स सोरेनसेन, क्रेग यंग, एलेक्स क्यूसैक, पीटर चेज।
यूएई : अमजद अली, एंद्री बेरेंगर, कृष्ण चंद्रन, खुर्रम खान, स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), शैमान अनवर, रोहन मुस्तफा, मोहम्मद नवीद, अमजद जावेद, मोहम्मद तौकीर (कप्तान), नासिर अजीज, कमरान शहजाद।