सैंटियागो, 25 फरवरी (आईएएनएस)। चिली के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक कर ली गई है। माना जा रहा है कि इस पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ओर से संदेश छोड़े जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो जाने के कारण सोमवार को रात 10.30 बजे इसके मुख्य पृष्ठ पर मास्क पहने व्यक्ति की तस्वीर के साथ ‘हैक्ड’ और ‘सद्दाम हुसैन’, ‘हम आईएसआईएस हैं’, ‘हमें न भूलें’, ‘अल्लाह ही एकमात्र सर्वशक्तिमान है’ नजर आया।
हालांकि, मंत्रालय के अधिकारी वेबसाइट को दोबारा अपने नियंत्रण में लेने में कामयाब रहे।
मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, “इस हालात से देश सतर्क हो गया है और इसके समाधान के उपाय किए गए हैं और मंत्रालय की संवेदनशील सूचना और ई-मेल खतरे में नहीं है।”
मंत्रालय ने कहा कि घटना के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।