मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। पाककला आधारित शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’ की शूटिंग के लिए केरल के दौरे पर गए सेलिब्रिटी रसोइया विकास खन्ना ने वहां मलयालम सीखने की कोशिश की, लेकिन खन्ना को यह भाषा बेहद मुश्किल लगी।
एक सूत्र ने बताया कि केरल में शूटिंग के दौरान खन्ना को शो से जुड़े एक स्थानीय सदस्य के साथ बातचीत करते और मलयालम सीखते देखा गया।
खन्ना ने एक बयान में बताया, “मैं अपने साथी निर्णायकों संजीव कपूर और रणवीर बरार की मदद से फर्राटे से हिंदी बोलना सीख गया हूं। अब बारी मलयालम सीखने की थी। केरल वास्तव में ईश्वर के अपने घर जैसा है, लेकिन यहां की भाषा बहुत कठिन है।”
‘मास्टरशेफ इंडिया’ स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।