कोलकाता, 25 फरवरी (आईएएनएस)। दिनेश कार्तिक (48 नाबाद) और विजय शंकर (56 नाबाद) की बदौलत तमिलनाडु ने ईडन गरडस पर जारी रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में पहले दिन बुधवार का खेल खत्म होने तक महाराष्ट्र के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं।
कार्तिक और शंकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 102 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।
कार्तिक अब तक 156 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगा चुके हैं। वहीं, शंकर ने भी 97 गेंदों में सात चौके लगाए हैं।
इससे पूर्व, टॉस तमिलनाडु ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान और सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद (23) का यह फैसला हालांकि सही साबित होता नहीं दिखा जब टीम ने 90 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए।
पहले विकेट के लिए अभिनव और मुरली विजय (28) ने 47 रन जोड़े। पारी के 26वें ओवर में हालांकि महाराष्ट्र के अनुपम संखलेचा ने अभिनव को चिराग खुराना के हाथों कैच करा महाराष्ट्र को पहली सफलता दिलाई।
इसके बाद जल्दी ही मुरली भी 39वें ओवर में डोमनिक जोसेफ का शिकार हो पवेलियन लौट गए।
बाबा इंद्रजीत (20) ने कार्तिक के साथ मिलकर पारी को संवारने की कोशिश शुरू की लेकिन वह भी ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिक सके। इंद्रजीत का विकेट 53वें ओवर में समद फल्लाह ने लिया।
तीन विकेट गिरने के बाद कार्तिक और शंकर पूरा दिन निकालने में कामयाब रहे, हालांकि विकेट बचाने के चक्कर में तमिलनाडु ने 2.20 के बेहद धीमे रन रेट से रन बनाए।