लॉस एंजेलिस, 26 फरवरी (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां के प्रतिनिधि ने उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें कहा जा रहा है कि किम ने एक फोटोशॉप पेशेवर को बतौर सहायक नियुक्त किया है। यह सोशल नेटवर्किं ग साइट पर किम की तस्वीरें अपलोड करने से पहले उन तस्वीरों पर काम करता है।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, खबरें हैं कि 34 वर्षीया किम ने एक फोटोशॉप संपादक को नियुक्त किया है और उसे एक साल के लिए 1,00,000 डॉलर का भुगतान किया है, क्योंकि उनकी अधिकतर तस्वीरें अच्छी होती हैं। हालांकि, किम के प्रतिनिधि ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि ये खबरें पूरी तरह गलत हैं।
किम अकेली हस्ती नहीं हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर फोटोशॉप के लिए निशाना बनाया गया हो।
उनकी दोस्त और गायिका बेयोंसे नोल्स की सोशल मीडिया पर अपलोड तस्वीरों को लेकर ऐसी ही चर्चा होती रहती है।