मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)। ज्यादातर गंभीर एवं नकारात्मक भूमिकाएं निभाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा है कि अगर प्रस्ताव मिला तो वह नर्तक की भूमिका निभाने के लिए भी तैयार हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या आप हिंदी सिनेमा में कुछ गिनी-चुनी भूमिकाएं ही निभाने वाले अभिनेता बन रहे हैं? नवाजुद्दीन ने कहा, “असल में मैं बाकी अभिनेताओं की तरह कभी पेड़ के इर्दगिर्द नहीं नाचा। अगर मैं ऐसा करता, तो कोई मुझसे यह सवाल नहीं करता। अगर मुझे एक नर्तक की भूमिका मिली, तो मैं उसे भी करूंगा। मैं नृत्य सीख रहा हूं और इसे करूंगा।”
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नवाजुद्दीन को ‘कहानी’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर-भाग 2’, ‘तलाश’ और ‘बदलापुर’ जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है।
उन्होंने कहा, “कुछ साल पहले मुझसे कहा गया था कि ‘आप सिर्फ सहायक भूमिकाएं क्यों कर रहे हैं?’ मैं एक किरदार निभा रहा हूं और अलग-अलग भूमिकाएं कर रहा हूं। मुझे जिस किस्म के किरदार मिल रहे हैं, मैं उससे ज्यादा क्या चाह सकता हूं?”