चेन्नई, 26 फरवरी (आईएएनएस)। अपनी शादी की 34वीं सालगिरह पर गुरुवार को सुपरस्टार रजनीकांत ने यहां अपने घर पर अपने प्रशंसकों के साथ कुछ समय बिताया।
अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “रजनी सर ने अपने घर के बाहर एकत्रित अपने प्रशंसकों के साथ कुछ समय बिताया। उनकी (रजनी) शादी की सालगिरह पर वे (प्रशंसक) उनसे मिले और उन्हें शुभकामनाएं दीं। लोग अपने साथ माला, फोटो और उपहार जैसी कई चीजें लेकर उनके पास पहुंचे। रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया।”
रजनीकांत अपनी शादी की सालगिरह पर पूरे दिन अपने परिजनों और मित्रों के साथ रहेंगे।
रजनीकांत ने 26 फरवरी, 1981 को लता से शादी की थी। उनके दो बेटियां हैं, ऐश्वर्या और सौंदर्या।
64 वर्षीय रजनीकांत 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं, हाल ही में वह ‘लिंगा’ में नजर आए थे।