बालकोनगर (छत्तीसगढ़), 27 फरवरी (आईएएनएस)। 9वें अखिल भारतीय एल्यूमिनियम कप हॉकी टूनार्मेट का फाइनल मुकाबला सेल राउरकेला और बीईजी पुणे के बीच होगा। मैच 28 फरवरी को यहां के डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में दोपहर 1 बजे शुरू होगा।
शुक्रवार को खेले गए दोनों ही सेमी फाइनल मैच का परिणाम पेनाल्टी शूट आउट से निकला। पहला मैच सेल राउरकेला और स्पोर्ट्स हॉस्टल भुवनेश्वर के बीच खेला गया। खेल के 24वें मिनट में मुकेश तिग्गा ने भुवनेश्वर के लिए पहला मैदानी गोल किया। 43वें मिनट में मुकेश तिग्गा को एक और मौका मिला जिससे उनकी टीम 2-0 से आगे हो गई। सेल राउरकेला ने खेल में वापसी करते हुए 61वें मिनट में पहला गोल किया।
टीम को मिले पेनाल्टी कॉर्नर को दिल्ली टोप्पो ने गोल में बदला। 63वें मिनट में अमरदीप एक्का ने राउरकेला के लिए दूसरा गोल किया। पेनाल्टी शूट आउट से मैच का फैसला हुआ। सेल की ओर से फ्रांसिस टोप्पो, दिलीप टोप्पो और शिवानंद विलुंग को कामयाबी मिली। भुवनेश्वर की ओर से राजेंद्र ओराम और मुकेश टिग्गा ही गोल कर सके।
अंतिम परिणाम राउरकेला के पक्ष में 5-4 रहा। सेल राउरकेला के अमरदीप एक्का मैच ऑफ द मैच चुने गए।
निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी का दृश्य बीईजी रूड़की और बीईजी पुणे के बीच खेले गए दूसरे मैच में भी देखने को मिला। पुणे को 27वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला। एस.एस. कंडूला ने गेंद विपक्षी गोल में पहुंचाने में सफलता पाई। पुणे के लवप्रीत ने टीम को 46वें मिनट में मिले एक और पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर स्कोर 2-0 कर दिया।
बीईजी रूड़की को 53वें मिनट में मिली पेनाल्टी स्ट्रोक को ध्यानचंद गोल में तब्दील कर स्कोर का अंतर 2-1 करने में कामयाब हुए। 68वें मिनट में रूड़की के कप्तान विकास टोप्पो ने शानदार मैदानी गोल से टीम को हार के संकट से उबार लिया।
पेनाल्टी शूट आउट में पुणे के एस.एस. कंडुला, अरमान मिंज, गुणेंद्र और निरंजन एक्का को सफलता मिली। रूड़की के ध्यानचंद और क्लमंेट खलखो ही गोल कर सके। अंतिम परिणाम पुणे के पक्ष में 6-4 रहा। रूड़की के विकास टोप्पो मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए।