चेन्नई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। प्रतिष्ठित फिल्मकार मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ओके कनमानी’ का ट्रेलर रविवार को ऑनलाइन जारी किया जाएगा। दुल्कार सलमान और नित्या मेनन ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
फिल्म टीम के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म का ट्रेलर एक मार्च को जारी किया जाएगा और फिल्म अप्रैल में प्रदर्शित होगी। फिल्म के संपादन का काम चल रहा है।”
कहा जा रहा है कि ‘ओके कनमानी’ युवा प्रेम कहानी पर आधारित हास्य फिल्म है और इससे मणिरत्नम की रोमांस शैली में दशकों बाद वापसी होगी। उन्होंने आखिरी रोमांटिक फिल्म 15 साल पहले अभिनेता आर. माधवन के साथ ‘अलइपायुथे’ बनाई थी, जिसकी बाद में ‘साथिया’ नाम से हिंदी रीमेक भी बनी थी।
मणिरत्नम की योजना ‘ओके कनमानी’ को 14 अप्रैल को प्रदर्शित करने की है, क्योंकि 15 साल पहले इसी दिन उनकी सुपरहिट फिल्म ‘अलइपयुथे’ प्रदर्शित हुई थी।
फिल्म के कुछ दृश्य मुंबई, आईआईएम अहमदाबाद और सीपीइटी यूनिवर्सिटी में फिल्माए गए हैं। नित्या फिल्म में एक आर्किटेक्ट की भूमिका में हैं और पुरस्कृत भारतीय आर्किटेक्ट बी. वी. दोशी फिल्म में उनके प्रोफेसर बने हैं।