मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। चोट से जूझ रहे सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अत्यधिक मात्रा में इंजेक्शन ले रहे हैं।
शाहरुख ने गुरुवार को ट्विट कर बताया, “गंभीर समय। जांघ की मांसपेशियां खिंच गई हैं। अत्यधिक मात्रा में इंजेक्शन ले रहा हूं और मेरी चाल बत्तख की तरह हो गई है। मुझे बत्तखों से लगाव नहीं है लेकिन यह काफी तकलीफदेह है।”
‘हैप्पी न्यू ईयर’ में लोगों को दीवाना बना चुके शाहरुख का ध्यान मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म ‘फैन’ पर है।
वह एक्शन ड्रामा फिल्म ‘रईस’ में भी दिखाई देंगे, जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
कुछ दिन पहले ही शाहरुख ने क्रोएशिया के डबरोवनिक शहर में बिताए अपने पलों को लोगों के साथ साझा किया था।