इस्लामाबाद, 20 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान में बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने वाली टीम पर बढ़ते हमले के मद्देनजर पोलियो उन्मूलन अभियान मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। यहां शुक्रवार को इस अभियान के तहत बच्चों को दवा पिलाई जानी थी।
समाचार पत्र ‘डान’ की रिपोर्ट के अनुसार, सिंध प्रांत की सरकार के अधिकारियों ने बताया कि देशव्यापी पोलियो उन्मूलन अभियान को दो चरणों में बांटा गया था।
पोलियो उन्मूलन अभियान के पहले चरण की शुरुआत सोमवार को हुई थी और यह गुरुवार को समाप्त होने वाला था, लेकिन अधिकारियों ने आखिरी दिन के अभियान को रद्द कर दिया।
उन्होंने कहा कि सिंध में पहले दो दिन के अभियान के दौरान 41 लाख से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया गया, जो लक्षित 81 लाख बच्चों का 51 प्रतिशत है।
दूसरे चरण के तहत लक्षित 49 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। टीकाकरण की तिथि का पुनर्निर्धारण किया गया है, जिसके तहत अब मंगलवार को दूसरे चरण में बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी।
इस साल सिंध प्रांत के दादू और कंबर जिलों में पोलियो के तीन नए मामले सामने आए। सुक्कुर में पोलियो के एक अन्य मामले की पुष्टि की गई है।