इस्लामाबाद, 22 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान में सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान 80 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान में सात सैनिकों की भी मौत हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संघ शासित कबायली क्षेत्र के खैबर एजेंसी में आतंकवादी कुछ बीहड़ पहाड़ी इलाकों का इस्तेमाल आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षण देने में कर रहे हैं। इसी कारण लड़ाकू विमानों और जंगी जहाजों से लैस सेना ने हाल के दिनों में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ‘जर्ब-ए-अज्ब’ को तेज कर दिया है।
अफगानिस्तान की सीमा के पास स्थित खैबर एजेंसी में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान और ‘लश्कर-ए-इस्लाम’ अपनी गतिविधियों को जारी रखे हुए हैं। सेना द्वारा बढ़ते दबाव के कारण दोनों संगठनों में विलय हो गया है।
सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल असीम बाजवा ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा कि आतंकवादियों को खैबर एजेंसी के बीहड़ पहाड़ी क्षेत्रों से बाहर निकाल फेंक दिया गया है।
उन्होंने कहा, “अभी तक 80 आतंकवादी मारे जा चुके हैं और लगभग 100 आतंकवादी घायल हुए हैं और सात सैनिकों ने बहादुरी दिखाते हुए शहादत को गले लगा लिया है।”
उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि इस इलाके से आतंकवादियों का पूरी तरह से सफाया न हो जाए।
बाजवा ने कहा, “आतंकवादी अब सीमा की ओर भाग रहे हैं।”
पिछले साल जून में कराची हवाईअड्डे पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ 15 जून को एक व्यापक अभियान शुरू किया था जिसे ‘जर्ब-ए-अज्ब’ नाम दिया गया।