ऑकलैंड, 23 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले सेमीफाइनल से ठीक पूर्व न्यूजीलैंड को झटका लगा है। तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को बाएं पैर की एड़ी में लगी चोट के कारण विश्व कप टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।
मिल्ने की जगह मैट हेनरी को कीवी टीम में शामिल किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी न्यूजीलैंड टीम प्रबंधन द्वारा रखे गए बदलाव के इस अनुरोध को मंजूरी दे दी है।
आईसीसी की वेबसाइट के अनुसार, मिल्ने ने क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को मैच के दौरान एड़ी में दर्द की शिकायत की थी। मैच के बाद एमआरआई जांच में यह साफ हुआ कि उनकी एड़ी में सूजन है और वह टूर्नामेंट में आगे खेलने के लिए फिट नहीं हैं।
हेनरी इस बीच रविवार को टीम के साथ जुड़ गए और साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने हालांकि कहा कि मिल्ने सेमीफाइनल मैच के दौरान टीम के साथ ही रहेंगे।
मिल्ने ने इस विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से सात में से छह मैचों में हिस्सा लिया और पांच विकेट हासिल कर सके।