नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। भारत की 23 सदस्यीय फुटबाल टीम एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) अंडर-23 चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को ढाका रवाना हो गई।
मेजबान बांग्लादेश के अलावा इस टूर्नामेंट में भारत को ग्रुप-ई में उजबकिस्तान और सीरिया के साथ रखा गया है।
इस चैम्पियनशिप को 2016 ओलम्पिक के प्रथम क्वालीफाईं चरण का दर्जा प्राप्त है।
ग्रुप की विजेता और सभी पांच ग्रुपों में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को एएफसी यू-23 चैम्पियनशिप के अंतिम चरण में खेलने का मौका मिलेगा। इसका आयोजन दोहा में 2016 में होना है।
भारत को अपना पहला मैच 27 मार्च को उजबेकिस्तान के साथ खेलना है। इसके बाद भारत 29 मार्च को सीरिया से भिड़ेगा और फिर 31 मार्च को उसका सामना बांग्लादेश के साथ होगा।
भारतीय टीम :
गोलकीपर : अमरिंदर सिंह, अल्बीनो गोम्स, रेहेनेश टीपी।
डिफेंडर : अभिषेक दास, सतीश सिंह, शंकर एस., दीपक, बिक्रमजीत सिंह, संदेश झिंगन और प्रीतम कोटाल।
मिडफील्डर : जर्मनप्रीत सिंह, निखिल कदम, धनचंद्र मेतेई, प्रबीर दास, सियाम हंगल, मनीष भार्गव और अविनाश दास।
फारवर्ड : सुमित पासी, हाओकिप, राजिंदर कुमार, जयेश राने, विनीत राय और होलीचरण नाराजे।