नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकॉर) का यहां पेरिशेबल कार्गो सेंटर शुरू किया।
मंत्री ने यहां आजादपुर सब्जी मंडली के निकट आदर्श नगर स्टेशन पर केंद्र का उद्घाटन रेल मंत्रालय के मुख्यालय रेल भवन से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए किया।
मंत्री के मुताबिक इस केंद्र पर फलों के पकने और शीत भंडारण की सुविधा से किसानों को बेहतर कीमत मिल पाएगी।
मंत्री ने यह भी कहा कि कॉनकॉर ने रेल बजट की एक घोषणा को बहुत कम समय में इस केंद्र को स्थापित कर पूरा कर दिखाया है।
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि नए केंद्र से फलों की बर्बादी घटेगी।
सिन्हा ने कहा, “शुरू में इस केंद्र में केले के पकने के लिए अत्याधुनिक साधन का इस्तेमाल होगा, बाद में आम के लिए भी व्यवस्था होगी।”
सिन्हा ने कहा, “इस सुविधा के शुरू होने से निजी क्षेत्र में भी इस तरह का केंद्र शुरू करने की प्रेरणा मिलेगी। कॉनकॉर इस सुविधा का संचालन सक्षम तरीके से करेगी।”
रेलवे ने कहा कि इस केंद्र का विकास 10 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। केंद्र में केले की धुलाई करने और केले तथा आम के पकने तथा शीत भंडारण करने की सुविधा प्रतियोगी दर पर दी जाएगी।