सिडनी, 24 मार्च (आईएएनएस)। कभी दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार रहे आस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली ने मंगलवार को कहा कि भारत के खिलाफ होने वाले सेमीफाइन मुकाबले में आस्ट्रेलिया जीत की प्रबल दावेदार है।
मौजूदा चैम्पियन भारतीय टीम गुरुवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 के दूसरे सेमीफाइन में आस्ट्रेलिया का सामना करेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वेबसाइट के अनुसार ली ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि गुरुवार को आस्ट्रेलिया की टीम विजयी होगी।”
ली के अनुसार आस्ट्रेलिया के पास एक संतुलित टीम है और यही बात उसे मौजूदा चैम्पियन भारत से बेहतर साबित करती है।
ली ने हालांकि साथ ही भारतीय टीम की भी खराब आस्ट्रेलियाई दौरे के बाद विश्व कप में शानदार वापसी की सराहना की और कहा कि यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत मौजूदा चैम्पियन है।
ली के अनुसार सिडनी की पिच भारतीय खिलाड़ियों के ज्यादा अनुकूल होगी।
ली ने कहा, “मुझे लगता है कि यह धीमा विकेट होगा और उछाल भी कम होगी। धीमी गति के गेंदबाज इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं और भारतीय खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद साबित होगा।”
ली ने भारतीय गेंदबाजों की भी तारीफ की और कहा कि उनमें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करने की क्षमता है। समी के बारे में ली ने कहा कि उन्होंने टूर्नामेंट में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट हासिल किए हैं और अपने प्रदर्शन से वाकई प्रभावित किया है। साथ ही ली ने उमेश यादव की गति की भी प्रशंसा की।
भारतीय उपकप्तान विराट कोहली के बारे में ली ने कहा, “वह एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और पिछले कुछ वर्षो में उन्होंने खुद को साबित भी किया है। उनके पास अच्छी तकनीक है। मुझे लगता है कि उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना भी बहुत पसंद है और वह इस मुकाबले के लिए ज्यादा उत्साहित होंगे।”