जेरूसलम, 24 मार्च (आईएएनएस)। इजरायल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को ईरान और छह विश्वशक्तियों के बीच परमाणु समझौते के लिए चल रही गुप्त वार्ता की जासूसी के आरोपों का खंडन किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, “यह आरोप सरासर झूठा है। इजरायल अमेरिका या अपने अन्य मित्र देशों के खिलाफ जासूसी नहीं करता है।”
गौरतलब है कि मंगलवार को ही समाचार पत्र ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ में प्रकाशित रपट में कहा गया है कि इजरायल ने परमाणु वार्ता से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं हासिल की ताकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस समझौते के खिलाफ मुकदमा कर सकें।
इस रपट के आने के बाद इजरायल की ओर से यह खंडन आया है।
इजरायली अधिकारी ने कहा, “इस तरह के आरोप इजरायल और अमेरिका के बीच मजबूत संबंध और दोनों देशों के बीच सुरक्षा और खुफिया संबंधों को कमतर दर्शाने की मंशा से लगाए गए हैं।”
समाचार पत्र में कहा गया है कि इजरायल द्वारा की गई जासूसी से व्हाइट हाउस को तब तक कोई परेशानी नहीं है जब तक इजरायल ईरान के साथ होने वाले परमाणु समझौते में रुकावट डालने के लिए उन सूचनाओं को अमेरिकी सांसदों एवं अन्य से साझा नहीं करता।