लंदन, 24 मार्च (आईएएनएस)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम से निष्कासित पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में हिस्सा नहीं लेंगे।
पीटरसन आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं। सनराइजर्स ने मंगलवार को उन्हें लीग चरण तक के लिए मुक्त कर दिया।
आईपीएल का आठवां संस्करण आठ अप्रैल से शुरू होना है।
नए समझौते के मुताबिक टीम हालांकि अगर नॉकआउट दौर में पहुंचती है तो पीटरसन वापसी कर सकते हैं। नॉकआउट चरण 19 मई को शुरू हो रहा है और फाइनल 24 मई को खेला जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में ऐसी खबरे आई थीं कि पीटरसन इंग्लैंड टीम में वापसी की रास्ते खोज रहे हैं और इस कारण वह काउंटी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि वह काउंटी क्लब सरे के साथ जुड़ सकते हैं।
इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट खेल चुके पीटरसन सभी प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश खिलाड़ी हैं। उन्हें हालांकि खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से विवाद के कारण टीम से हटाया गया था।
पीटरसन ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा, “मैं सनराइजर्स हैदराबाद को मेरी इच्छा का सम्मान करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरा ध्यान काउंटी सत्र पर है और मैं वहां खूब रन बनाना चाहता हूं। मैंने इंग्लैंड के लिए खेलने की अपनी इच्छा को कभी नहीं छुपाया और मैं एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खुद को तैयार करना चाहता हूं।”