शिमला, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में 11 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) को 31 मार्च 2014 तक कुल 3,021.04 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। यह बात गुरुवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कही।
चालू बजट सत्र में एक लिखित जवाब में बताया गया कि 22 में से 11 पीएसयू घाटे में हैं।
इन कंपनियों में से हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड को सर्वाधिक 1,813.23 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है।
हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम को 847.66 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है।
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम को 23.34 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है।
हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (एचपीएमसी) को अब तक 70.42 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है। राज्य वन निगम और राज्य के हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प निगम को क्रमश: 48.65 करोड़ रुपये और 17.55 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
राज्य के विधानसभा में 31 मार्च को 2015-16 का बजट तथा संबंधित विनियोग विधेयक पारित हुआ है।