अहमदाबाद, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के हरफनमौला क्रिकेटर शेन वाटसन ने गुरुवार को कहा कि आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 64 रनों की नाबाद पारी उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही।
वाटसन को अपनी इस पारी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज की गेंद पर जीवनदान मिला था। तब वाटसन 15 गेंद खेलकर सिर्फ चार रन बना सके थे।
इसके बाद हालांकि वाटसन ने उम्दा अर्धशतकीय पारी खेलते हुए आस्ट्रेलिया को पांचवीं बार खिताब दिलाने की ओर अग्रसर किया।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में हिस्सा लेने भारत आ चुके वाटसन ने गुरुवार को कहा, “मैंने इस बारे में खूब विचार किया। वहाब की गेंदों पर मैं काफी भाग्यशाली रहा, जिसका मुझे फायदा मिला।”
आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान वाटसन ने कहा, “मेरे एक ही बच्चा है और यह पारी मेरे लिए अपनी दूसरी संतान की तरह है। घरेलू दर्शकों के सामने ऐसी पारी खेलते हुए जीतना सपना सच होने जैसे रहा। मैं खुद को इसके लिए सौभाग्यशाली मानता हूं।”