कोलकाता, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहक सुविधाओं में सुधार की दिशा में आवास ऋण मुहैया कराने की मौजूदा अवधि 17 दिन से घटाकर 10 दिन करने की योजना बना रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एसबीआई के मुख्य महाप्रबंधक प्रशांत कुमार ने कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन (क्रेडाई) द्वारा आयोजित एक हाउसिंग एक्सपो से अलग मीडियकर्मियों से कहा, “हम आगामी छह महीनों के भीतर ऋण जारी करने की समय सीमा घटा कर 10 दिन करने जा रहे हैं। फिलहाल यह अवधि 17 दिन है, जबकि पिछले साल यह अवधि 31 दिनों की थी।”
उन्होंने कहा, “हम आवासीय परियोजनाओं का पूर्व अनुमोदन भी कर रहे हैं, जिससे ऋण लेने की प्रक्रिया के दौरान कानूनी सत्यापन में लगने वाले समय में भी कटौती होगी।”
प्रशांत कुमार ने कहा कि एसबीआई आवासीय परियोजनाओं के वित्तपोषण पर भी विचार कर रही है।
एसबीआई ने 31 मार्च, 2015 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 50,000 करोड़ रुपये के आवासीय ऋण जारी किए हैं, जिसमें से 2,100 करोड़ रुपये का ऋण सिर्फ बंगाल में जारी हुआ है।
प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक इस साल देशभर में 10-15 प्रतिशत ऋण वृद्धि करना चाहता है।
पिछले साल आवासीय ऋण की अस्वीकृति दर एक प्रतिशत से भी कम थी।
प्रशांत कुमार ने कहा कि आवासीय ऋणों का कुल मूल्य 20 लाख रुपये है।