बदायूं के पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने बताया कि बिल्सी ब्लॉक के नगला डल्लू गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। गांव के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए कछला गंगा घाट गए थे। गुरुवार देर रात करीब एक बजे वे अपने गांव लौट रहे थे, उसी वक्त या हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि मुजरिया-बिल्सी मार्ग पर मुकइया पुल के पास शराब लदे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।