लॉस एंजेलिस, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। गायक जस्टिन बीबर का कहना है कि गीत लिखने के शौक के पीछे उनकी प्रेरणा उनकी पूर्व प्रेमिका सेलेना गोमेज रही हैं।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ के अनुसार, 21 वर्षीय बीबर ने रेडियो होस्ट रयान सीक्रेस्ट को बताया कि इस समय उनकी प्रेरणा सेलेना हैं।
बीबर और सेलेना (22) ने 2010 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और उसके बाद कभी साथ रहे व कभी अलग हो गए। उनकी जिंदगी के इस हिस्से से ही सेलेना का गीत ‘द हार्ट वान्ट्स वॉट इट वान्ट्स’ (2014) प्रेरित है।
जब रेडियो होस्ट सीक्रेस्ट ने बीबर से सेलेना के उस गीत के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे मेरी काफी प्रेरणा सेलेना से मिलती है।
बीबर ने कहा, “यह एक लंबा रिश्ता था, जिसने मेरे दिल में दर्द, खुशियां एवं ऐसे ही कई अन्य अहसास पैदा किए, जो मैं लेखन के लिए चाहता था।”
बीबर ने यह भी बताया कि वह रैपर केनी वेस्ट के साथ एक बार फिर काम कर रहे हैं।