नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। देशभर के लोग अपने शहर की वायु गुणवत्ता अब बस एक बटन को क्लिक कर जान सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक राष्ट्रीय एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को लॉन्च किया, जो देश भर के शहरी इलाकों के वायु की गुणवत्ता की सही-सही जांच करेगा।
मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध इंडेक्स किसी दिए गए शहर में प्रदूषण के स्तर को बताएगा। इसे कलर कोड के जरिये दर्शाया जाएगा, जिसमें गहरा हरा रंग अच्छा जबकि लाल रंग गंभीर होने का सूचक होगा।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर तथा विशेषज्ञों के एक समूह के परामर्श से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विकसित यह सूचकांक अपनी छह श्रेणियों द्वारा लोगों को इसके कारण स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में भी सावधान करेगी।
इसकी लॉन्चिंग चरणबद्ध ढंग से होगी और पहले चरण में यह केवल 10 शहरों के वायु प्रदूषण का हाल बताएगा। उसके बाकी चरणों में अन्य शहरों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस प्रस्ताव के तहत लगभग 46 शहरों तथा 20 राज्यों की राजधानियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी।
बयान के मुताबिक, “एक्यूआई शहरी इलाकों में वायु की गुणवत्ता को सुधारने के महत्वपूर्ण पहल के रूप में खुद को साबित कर सकता है, क्योंकि यह जनजागरूकता तथा उनकी सहभागिता में बढ़ोतरी करेगा और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए राज्यों के बीच यह एक प्रतियोगी माहौल तैयार करेगा।”