नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय गुरुवार को इतावली नौसैनिक मैसिमिलानो लाटोरे की याचिका पर सुनवाई करेगा। लाटोरे ने अपनी याचिका में इटली में रहने की अवधि तीन माह और बढ़ाने का आग्रह किया है। लाटोरे ने इसी साल पांच जनवरी को हृदय संबंधी ऑपरेशन कराया था और वह आगे के उपचार और स्वस्थ होने के लिए अपने देश में रुकने की अनुमति चाहते हैं।
न्यायाधीश न्यामूर्ति अनिल आर. दवे और न्यायमूर्ति कुरिअन जोसेफ ने मंगलवार को कहा कि लाटोरे की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई की जाएगी। इससे पहले वकील सोली सोराबजी ने अदालत से आग्रह किया कि इस मामले की सुनवाई जल्दी होनी चाहिए।
लटोरे के हृदय संबंधी ऑपरेशन के बाद स्वस्थ होने के लिए न्यायालय ने 14 जनवरी को उसके इटली में रहने की मियाद तीन माह बढ़ा दी थी।
याचिका में कहा गया है कि टोरंटो सैन्य अस्पताल में चिकित्सकों ने लाटोरे को घरेलू वातावरण में कुछ और दिन स्वास्थ्यलाभ लेने के लिए कहा है, ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके।
उल्लेखनीय है कि लाटोरे और उसके एक सहयोगी सेल्वाटोर गिरोने पर फरवरी 2012 में केरल तट से लगे समुद्र में दो भारतीय मछुआरों को मारने का आरोप है। इतावली नौसैनिकों ने अपने वचाव में कहा था कि उन्हें लगा था कि वे समुद्री डाकू हैं।
पीठ ने 14 जनवरी को लाटोरे की इटली प्रवास की मियाद बढ़ाने से पहले इटली के राजदूत से एक हलफनामा दायर करवाया था, जिसमें लिखा था कि अवधि समाप्त होने के बाद वह भारत वापस आएंगे।
लाटोरे को आघात पड़ने के बाद अदालत ने इलाज के लिए सितंबर 2014 में उन्हें चार माह के लिए इटली जाने की अनुमति दी थी।