नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। ग्रीष्म ऋतु में हवाई यात्रियों की संख्या में संभावित वृद्धि से निपटने के लिए किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने छोटी अवधि के लिए चेक गणराज्य की एक कंपनी से तीन बोइंग-737 विमान किराए पर लिए हैं।
नए विमानों के साथ स्पाइसजेट के बेड़े में मौजूद विमानों की संख्या 20 हो गई है।
कंपनी के मुख्य संचालन अधिकारी संजीव कपूर ने ट्विट के जरिए कहा, “व्यस्त सत्र के लिए यहां तीन वेट-लीज 737 विमान। चेक (गणराज्य के) पायलट इसे उड़ाएंगे।” विमानन उद्योग में वेट लीज का मतलब ऐसे किराए से है, जिसमें विमान आपूर्ति करने वाली कंपनी पायलट, चालक दल के अन्य सदस्य और सहायक उपकरण की भी आपूर्ति करती है।
उसके उलट ड्राइ-लीज के अंतर्गत सिर्फ विमान की आपूर्ति की जाती है।
ग्रीष्म काल के व्यस्त सत्र में सेवा देने के लिए कंपनी की इस महीने कुल सात विमान किराए पर लेने की योजना है।
कंपनी ने आगामी गृष्म ऋतु में अपने सूचीबद्ध उड़ानों की संख्या बढ़ाकर 270 कर दी है। शीत ऋतु में कंपनी ने 210 उड़ानों का संचालन किया था।