मेलबर्न, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की आतंकवाद विरोधी पुलिस ने शनिवार को मेलबर्न में आतंकवादी षड्यंत्र रचने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों के मुताबिक, इन पांच में से दो लोगों ने आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) की मदद से एन्जैक दिवस कार्यक्रम के मौके पर हमला करने की योजना बनाई थी। एन्जैक दिवस प्रथम विश्व युद्ध के दौरान आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सुरक्षा बलों द्वारा लड़े गए प्रथम प्रमुख सैन्य अभियान की पहली वर्षगांठ है।
इन दोनों व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष है और इन पर आतंकवादी हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। इन्हें मेलबर्न न्यायाधीश अदालत में पेश किया जाएगा।
इस मामले में तीसरे व्यक्ति को हथियारों के अपराध में गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य भी पुलिस हिरासत में है।
आस्ट्रेलिया की संघीय पुलिस के कार्यवाहक उपायुक्त नील गोघान ने कहा कि ऐसी संभावना है कि इन हमलों में चाकू का इस्तेमाल भी किया जाना था।
उन्होंने कहा, “ऐसे आरोप हैं कि ये दोनों व्यक्ति मेलबर्न में एन्जैक दिवस के मौके पर आतंकवादी हमले की तैयारी कर रहे थे, जिसमें पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बनाए जाने की योजना थी।”
विक्टोरिया के पुलिस उपायुक्त शेन पैटन ने इस षड्यंत्र को आईएस द्वारा उत्प्रेरित बताया।