मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता अली फजल ने दिवंगत हॉलीवुड अभिनेता पॉल वाकर को श्रद्धांजलि देने के लिए एक वीडियो फिल्म बनाई है।
अली ने हालिया प्रदर्शित हॉलीवुड फिल्म ‘फ्यूरियस 7’ में वाकर के साथ काम किया था। वाकर की मौत एक कार दुर्घटना में हो गई थी, जब यह फिल्म निर्माणाधीन थी।
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय रैपर विज खलीफा ने भी वाकर को श्रद्धांजलि स्वरूप अपना गीत ‘सी यू अगेन’ अर्पित किया था।
एक बयान में मुताबिक, अली का कहना है कि उनकी वीडियो फिल्म भारत की तरफ से वाकर को श्रद्धांजलि है। यह वीडियो अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में है और इस सप्ताह के अंत में सोनी म्यूजिक इसे ऑनलाइन जारी करेगा।
वीडियो में अली, वाकर, उनके साथ काम के अनुभव और उनकी यादों के बारे में बातें करते नजर आएंगे। इसी तरह का दूसरा वीडियो अभिनेता विन डीजल के साथ भी फिल्माया गया है। विन और वाकर ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ फिल्म श्रृंखला की शुरुआती फिल्म से साथ काम कर रहे थे।