मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। तमिल, तेलुगू और मलयामल भाषा की 150 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता सुमन तलवार फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ में एक खलनायक के तौर पर बॉलीवुड में अपना आगाज करेंगे। सुमन ने बताया कि फिल्म में अक्षय कुमार के साथ लड़ाई के दृश्य कठिन नहीं थे, उन्होंने उन दृश्यों का लुत्फ उठाया।
उन्होंने आईएएनएस को बताया, “इस फिल्म के लिए अक्षय ने मेरे नाम की सिफारिश की थी। मैंने इस फिल्म की शूटिंग में अच्छा समय बिताया। मुझे अक्षय के साथ शूटिंग में कोई मुश्किल नहीं हुई, क्योंकि वह भी मार्शल आर्ट्स में प्रशिक्षित हैं और फिल्म का एक्शन बहुत वास्तविक है।”
कृश निर्देशित ‘गब्बर इज बैक’ में अक्षय कुमार और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली और वायकम 18 मोशन पिक्चर्स के बैनर तले हुआ है, जो एक मई को सिनेमाघरों में उतरेगी। यह फिल्म 2002 में आई तमिल फिल्म ‘रमन्ना’ का रीमेक है।
सुमन दक्षिण फिल्मोद्योग में 37 साल के सफर के बारे में कहते हैं, “यह सीखने वाला अनुभव रहा। मेरा सपना अमिताभ बच्चन के साथ काम करना है। मैं उनसे एक बार मिला हूं। काम के प्रति उनके समर्पण ने मुझे बहुत प्रेरित किया।”