श्रीनगर, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को रातभर बारिश होने के बाद सोमवार को मौसम ठंडा रहा। कश्मीर घाटी के मौसम विभाग ने सोमवार को अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आईएएनएस को बताया, “अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू एवं कश्मीर में अधिकतर जगहों पर भारी बारिश होने, ओले गिरने और तूफानी हवाएं चलने की संभावना है।”
खराब मौसम के कारण पूरी कश्मीर घाटी के तापमान में गिरावट आई है।
राज्य में सोमवार को श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, जम्मू का 20 डिग्री और लेह का सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भारी बारिश से मेवों की खेती करने वाले लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें सिमट आई हैं। श्रीनगर के लोग झेलम नदी के कमजोर तटबंधों को लेकर चिंतित हैं।
श्रीनगर के शिवपुरा इलाके के 45 वर्षीय नागरिक मुजफ्फर ने बताया, “हमारे इलाके में तटबंध कमजोर है, और पिछले साल आई बाढ़ के बाद से इन्हें सनबैगों से बंद किया गया है। अभी भी अच्छी तरह से इनकी मरम्मत नहीं हुई है।”
किसान धान की नर्सरी को लेकर चिंतित हैं।
गंदेरबल जिले के एक किसान गुलाम अहमद राठेर ने बताया, “ज्यादा बारिश के कारण तापमान गिरा है, लेकिन धान के बीजों के अंकुरण के लिए अच्छे तापमान की जरूरत होती है।”
बारिश के कारण फल उत्पादक भी परेशान हैं।
कश्मीर के सोपोर शहर में 37 वर्षीय फल उत्पादक जफर ने बताया, “बारिश के कारण इस साल फल उत्पादन को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।”