इस्लामाबाद, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिग मंगलवार को पाकिस्तान के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।
शी सोमवार को पाकिस्तान के अपने पहले दौरे पर इस्लामाबाद पहुंचे। नौ सालों में चीन के राष्ट्रपति द्वारा पाकिस्तान की यह पहली और बहुप्रतीक्षित यात्रा है।
समाचार चैनल ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, शी के अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह भी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।
शी संसद के सौर बिजली प्रणाली का भी उद्घाटन करेंगे और नेशनल असेंबली और सीनेट के अध्यक्ष के साथ सामूहिक बैठक करेंगे।
संसद के संयुक्त सत्र में चीन की प्रथम महिला पेंग लियुआन, सभी प्रांतों के मुख्यमंत्री, गवर्नर, उच्चाधिकारी, राजनयिक और अन्य महत्वपूर्ण हस्तियां भी शामिल होंगी।
पाकिस्तान और चीन ने सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए 51 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। चीन के राष्ट्रपति 45 अरब डॉलर की निवेश योजना को भी अनावरण करेंगे, जिससे पाकिस्तान को अपने ऊर्जा संकट को समाप्त करने और स्वयं को क्षेत्रीय आर्थिक केंद्र के रूप में बदलने में मदद मिल सकती है।