लाहौर, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। पीएफडीसी सनसिल्क फैशन वीक (पीएसएफडब्लू) 2015 में भारतीय फिल्मी गीतों ने सभी को सराबोर कर रखा है। डिजाइनर जारा शाहजहां के परिधान संग्रहों को पेश करने जब मॉडल मंच पर पहुंची, तो ‘हम्मा हम्मा’, ‘ओ हमदम सोनियो रे’ और ‘माही वे’ जैसे भारतीय गानों ने मदमस्त माहौल बना दिया। किसी भी भारतीय दर्शक के लिए यह पल बहुत गौरवान्वित रहा।
लाहौर, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। पीएफडीसी सनसिल्क फैशन वीक (पीएसएफडब्लू) 2015 में भारतीय फिल्मी गीतों ने सभी को सराबोर कर रखा है। डिजाइनर जारा शाहजहां के परिधान संग्रहों को पेश करने जब मॉडल मंच पर पहुंची, तो ‘हम्मा हम्मा’, ‘ओ हमदम सोनियो रे’ और ‘माही वे’ जैसे भारतीय गानों ने मदमस्त माहौल बना दिया। किसी भी भारतीय दर्शक के लिए यह पल बहुत गौरवान्वित रहा।
डिजाइनर के संग्रह ने प्रभावित तो किया, लेकिन उनके चुने बॉलीवुड गानों से दर्शक अभिभूत हो गए।
शो की शुरुआत हिंदी फिल्म बॉम्बे के गाने ‘हम्मा हम्मा’ के साथ हुई। इसके बाद फिल्म ‘साथिया’ के ‘ओ हमदम सोनियो रे’ और ‘हाईवे’ फिल्म के ‘माही वे’ गाने के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
शो में मौजूद एक पाकिस्तानी पत्रकार ने धीरे से मेरे कान में कहा, “इस तरह के रूमानी गाने बनाने के लिए मुझे आप लोगों से ईष्र्या होती है। हमें बॉलीवुड गाने पसंद हैं। मेरी इच्छा है कि एक दिन हमारे गाने भी उस स्तर तक पहुंचे कि आप अपने फैशन वीक में हमारे गाने बजाएं।”
विडंबना यह है कि एक पाकिस्तानी डिजाइनर ने अपने शो के लिए हिंदी गानों का चुनाव किया, लेकिन भारतीय फैशन वीक में पाश्चात्य संगीत को तवज्जो दी जाती है।
डिजाइनर शाहजहां ने पांचवी बार पीएसएफडब्लू 2015 में वापसी की है और उनके नए लग्जरी संग्रह न्यू विंटेज ने लोगों पर छाप छोड़ी।
डिजाइनर ने कहा, “मैंने आज की आधुनिक महिला के गुणों जैसे कि उनकी जीवंतता से प्रेरणा ली।”
महिला परिधान संग्रह नीले, मरून, गुलाबी और हरे जैसे रंगों के मिश्रण पर आधारित था।
निस्संदेह, पाकिस्तान डिजाइनर और फैशन वीक हर मायने में अद्भुत हैं। इसका उदाहरण इसी से मिलता है कि पाकिस्तान फैशन वीक के हर शो की शुरुआत में देश के राष्ट्रीय गान के दृश्य-श्रव्य को बजाया जाता है और उसके सम्मान में दर्शक दीर्घा में मौजूद सभी लोग खड़े हो जाते हैं।