नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। विदेशी संगठनों द्वारा गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को चंदे पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के हितों व सुरक्षा के मद्देनजर, दुनिया के एक बेहद शक्तिशाली फंडिंग संगठन फोर्ड फाउंडेशन को निगरानी सूची में रखने का गुरुवार को आदेश दिया।
मंत्रालय ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के एक पत्र के माध्यम से निर्देश दिया कि वह सभी बैंकों और उनकी शाखाओं को यह सुनिश्चित करने के लिए कहे कि फाउंडेशन द्वारा किसी भी फंड को पहले मंत्रालय द्वारा मंजूरी दी जाए।
मंत्रालय ने यह कदम उन खुफिया रपटों के बाद उठाया है, जिसके मुताबिक ऐसे संगठन देश के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
यह कार्रवाई विदेशी चंदा (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) की धारा 46 के तहत उठाया गया है।