मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। ‘गुत्थी’ का किरदार निभाकर ख्याति पाने वाले हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर आगे ‘गब्बर इज बैक’ फिल्म में नजर आएंगे। वह कहते हैं कि वह अभिनय से खुश हैं। उनकी निर्देशन या फिल्म बनाने में दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि कारोबार के मामले में स्वयं को अनाड़ी मानते हैं।
सुनील ने आईएएनएस को बताया, “मुझमें निर्देशन या फिल्म बनाने की क्षमता नहीं है। मैं एक अनाड़ी कारोबारी हूं। मैं तो बस थोड़ा बहुत अभिनय कर सकता हूं। अगर यह नहीं करूंगा तो बेरोजगार हो जाऊंगा।”
वह अभिनेता के रूप में अन्य शैलियों में भी हाथ आजमाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, “मैंने बतौर अभिनेता सिर्फ कॉमेडी में हाथ आजमाया है। मुझे कई चीजें करनी होंगी। ऊपर वाले की दुआ है कि एक किरदार (कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की गुत्थी) के जरिए मैं दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला सका। मुझे लगता है कि यह रिश्ता बना रहना चाहिए।”
क्रिश निर्देशित और संजय लीला भंसाली व वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स निर्मित ‘गब्बर इज बैक’ में अक्षय कुमार और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं। यह एक मई को रिलीज होगी।