काठमांडू, 4 मई (आईएएनएस)। नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप में 36 जिलों के कम से कम 575 स्कूल पमरी तरह जमींदोज हो गए हैं।
काठमांडू, 4 मई (आईएएनएस)। नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप में 36 जिलों के कम से कम 575 स्कूल पमरी तरह जमींदोज हो गए हैं।
शिक्षा मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, 969 स्कूल आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं। मंत्रालय की रपट के मुताबिक, भूकंप में सिंधुपालचौक जिले में 12 शिक्षक, नुआकोट में आठ शिक्षक व 36 विद्यार्थी तथा रासुआ जिले में 10 विद्यार्थियों की मौत हो गई।
धादिंग जिले में छह विद्यार्थी व पांच शिक्षक, गोरखा जिले में चार शिक्षक तथा काभ्रेपलांचौक में दो विद्यार्थियों की भूकंप से मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, सोलुखुंबु, रामेछाप, दोलखा, लामजुंग, तनहूं तथा भोजपुर जिले के कई स्कूलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप ने काठमांडू में आठ, ललितपुर में नौ और भक्तापुर में एक स्कूल को पूरी तरह धराशायी कर दिया।
यह भी कहा गया है कि भक्तपुर व ललितपुर में 99 फीसदी स्कूलों तथा काठमांडू में 90 फीसदी स्कूलों का इस्तेमाल भूकंप पीड़ितों के अस्थायी आवासों के तौर पर किया जा रहा है।
शिक्षा मंडल के प्रमुख खगेंद्र नेपाल ने कहा कि विनाशकारी भूकंप के बाद विभिन्न जिलों में बंद किए गए स्कूलों में 15 मई से फिर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।