नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने योग और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार, प्रसार और नियंत्रण के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है।
केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में कहा, “आयुष मंत्रालय ने सूचित किया है कि शिक्षा और अभ्यास के लिए योग और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार, प्रसार और नियंत्रण के लिए मंत्रालय द्वारा एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है जो कि विचार-विमर्श और पसंदीदा विकल्प की अनुशंसा प्रदान करेगा।”
उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स 30 सितंबर तक अपनी रपट सौंप देगा।
आयुष मंत्रालय में आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी विभाग शामिल हैं।