इस बाबत ‘उप्र भूगर्भ जल विभाग विनियमित वर्कचार्ज कर्मचारी यूनियन’ के अध्यक्ष राम नरेश सिंह ने बुधवार को प्रेस क्लब में कहा, “विभाग की अनियमतताओं के कारण तीस से 42 वर्ष तक नौकरी करने के पश्चात वर्कचार्ज एवं वर्कचार्ज से विनियमित हुए पूर्व कर्मचारी पेंशन एवं सेवानिवृत्त लाभों से वंचित हैं। जिस कारण वे काल के गाल में समाने को बाध्य हो गए हैं।”
उन्होंने कहा कि वर्ष 1970 से 86 के मध्य एक हजार कर्मचारियों की नियुक्ति वकचार्ज एवं दैनिक वेतन मंे की गई। जिन्हें 2011 तक विनियमित कर दिया गया। जबकि पूर्व में जिन कनिष्ठ कर्मचारियों का विनियमितिकरण हुआ था, उनसे वरिष्ठ कर्मचारी अभी तक इसका लाभ नहीं पा सके हैं। जिसके कारण करीब 400 कर्मचारी सेवानिवृतिक लाभ पेशन एवं ग्रेच्युटी आदि से वंचित हैं। वहीं 1991 के बाद वर्कचार्ज में रखे गए 29 मृतक आश्रित भी अभी तक विनियमित नहीं हो पाए हैं। जिससे क्षुब्ध होकर कर्मचारियों ने आत्मदाह का निर्णय लिया है।