मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस ने चोटिल हरफनमौला खिलाड़ी न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन के स्थान पर जारी आईपीएल सत्र के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को अपनी टीम में शामिल किया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार हेल्स रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाले मैच से मुंबई इंडियंस के लिए उपलब्ध रहेंगे।
हेल्स ने 33 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है और 37.92 की औसत से 1062 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।